कानपुर । मनीष गुप्ता हत्याकांड के मामले में उनकी पत्नी मीनाक्षी ने ट्विटर पर पोस्ट कर जांच पर कई सवाल उठाए हैं। मनीष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुबूतों से खिलवाड़ किया जा रहा है। आखिर सीबीआई जांच कब होगी।
मीनाक्षी ने जिस तरह से एसआईटी की जांच पर सवाल उठाए हैं वह बेहद गंभीर हैं। अब देखना होगा कि जिम्मेदार पुलिस अफसर इसको किस तरह से लेते हैं। मीनाक्षी ने ट्विटर पर मनीष की फोटो शेयर करते हुए उसके कान का हिस्सा मार्क किया है।
साथ में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पेज पोस्ट कर लिखा कि फोटो में चोट के निशान हैं। तो फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्यों नहीं है। जांच संदेहास्पद है। आखिर सीबीआई जांच कब होगी। मीनाक्षी का कहना है कि गोरखपुर पुलिस पर किसी तरह का भरोसा नहीं था।
इसलिए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी। मगर दो सप्ताह से अधिक का समय बीत गया है लेकिन सीबीआई जांच के बारे में कुछ भी पता नहीं लग रहा है। आखिर सीबीआई जांच में देरी क्यों की जा रही है। उनका कहना है कि वर्तमान में जांच कम सुबूतों से अधिक खिलवाड़ किया जा रहा है।
मीनाक्षी लगातार जांच पर सवाल उठा रही हैं। खासकर पुलिस की जांच को लेकर उनके भीतर शुरू से ही अविश्वास रहा है। इसलिए उन्होंने कानपुर पुलिस से जांच कराने की मांग की थी। हालांकि वह सीबीआई जांच ही चाहती हैं। मीनाक्षी का कहना है कि जब तक सीबीआई जांच नहीं करेगी तब तक न्याय मिलना बहुत मुश्किल है। हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने एसआईटी की जांच पर संतुष्टि भी जाहिर की है। अब एक बार फिर पीएम रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं।