मेरठ. याकूब कुरैशी पर कार्रवाई के बाद लंबी छुट्टी पर गए इंस्पेक्टर खरखौदा दिनेश उपाध्याय की जगह एसएसपी के पीआरओ दरोगा जितेंद्र कुमार दुबे को खरखौदा थाने का प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी के दूसरे पीआरओ इंस्पेक्टर रामाकांत पचौरी को इंस्पेक्टर दौराला बनाया और डीसीआरबी प्रभारी इंस्पेक्टर कुंवरपाल सिंह को हस्तिनापुर थाने का प्रभारी बनाया गया है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि खरखौदा, दौराला और हस्तिनापुर थाने खाली चल रहे थे। एसएसपी ने अपने ही दो पीआरओ इंस्पेक्टर रामाकांत पचौरी और दरोगा जितेंद्र कुमार दुबे पर भरोसा जताया है। खरखौदा में याकूब कुरैशी और उसके परिवार पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद से खरखौदा इंस्पेक्टर छुट्टी पर चले गए थे। हालांकि याकूब कुरैशी वाला मुकदमा किठौर थाने में ट्रांसफर हो गया था।
क्योंकि इस मुकदमे में खरखौदा इंस्पेक्टर दिनेश उपाध्याय वादी है। किस-किस थाने की ज्यादा शिकायत एसएसपी के पास पहुंचती है, इसकी भी मॉनीटरिंग की गई। जल्द ही कई थानेदार और भी बदले जा सकते हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी को हटाया जाता है। बेहतर कार्यशैली देखने के बाद नये थानेदार नियुक्त किए गए हैं।