नई दिल्ली। दिल्ली यातायात पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व 13 अगस्त को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस दौरान सुरक्षित और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें शनिवार से कई मार्गो पर वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी।

नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक
लोधियन रोड जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल तक
एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक
चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक
रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग
एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग से इसकी लिंक रोड -राजघाट से आइएसबीटी तक
रिंग रोड -आइएसबीटी से आइपी फ्लाईओवर यानी सलीमगढ़ बाइपास तक आउटर रिंग रोड

13 अगस्त मध्य रात्रि से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक मालवाहक और परिवहन वाहनों की आवाजाही नोएडा बार्डर, लोनी बार्डर, सिंघु बार्डर, गाजीपुर बार्डर, बदरपुर बार्डर, साफिया बार्डर, महाराजपुर बार्डर, आया नगर बार्डर, औचंदी बार्डर, सूर्य नगर बार्डर, रजोकरी बार्डर, ढांसा बार्डर, अप्सरा बार्डर, कालिंदी कुंज बार्डर, झडौंदा बार्डर, भोपुरा बार्डर, लाल कुआं पुल प्रह्लाद पुर बार्डर, टिकरी बार्डर पर प्रतिबंधित रहेगी।

जीटी रोड और आइएसबीटी कश्मीरी गेट ब्रिज : कौरियापुल, लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए बसें आइएसबीटी ब्रिज (युधिष्ठिर सेतु) के माध्यम से संचालित होंगी और बुलेवार्ड रोड मोरी गेट यू टर्न के पास समाप्त होंगी।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रोशनारा रोड से आने वाली बसें तीस हजारी कोर्ट के अंदर स्टेट बैंक आफ इंडिया के सामने समाप्त हो जाएंगी।

पुरानी रोहतक रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किले के लिए आने वाली बसें मोरी गेट पर समाप्त होंगी।

नई रोहतक रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला के लिए आने वाली बसें तिकोना पार्क और गेट तीस हजारी कोर्ट के बीच गोखले मार्ग पर समाप्त होंगी।

मलकागंज से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला के लिए आने वाली बसें तिकोना पार्क की चारदीवारी से सटे गोखले मार्ग पर रुकेंगी।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, भाई माटी दास चौक, मोरी गेट, आइएसबीटी, प्रगति मैदान और अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल पर समाप्त होने वाली सभी बसें तुर्कमान गेट, आसफ अली रोड पर समाप्त होंगी।