नई दिल्ली. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार क शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स 220 अंक या 0.37 फीसदी की तेजी लेते हुए 59255 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के निफ्टी ने 77 अंक या 0.43 फीसदी की उछाल के साथ 17716 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 412.23 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 59,447.18 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 144.80 अंक यानी 0.82 फीसदी की मजबूती के साथ 17,784.35 के स्तर पर बंद हुआ.
गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
इससे पहले गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 575.46 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 59,034.95 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 168.10 अंक यानी 0.94 फीसदी टूटकर 17640 के स्तर पर बंद हुआ था.
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति के नतीजों की घोषणा कर दी है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि आर्थिक सुधारों को प्रमुखता देते हुए रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दास ने कहा, फिलहाल हमने रेपो रेट को 4 फीसदी पर स्थिर बनाए रखा है. इससे कर्ज का प्रवाह बढ़ाने में मदद मिलेगी और महामारी के दबाव से अर्थव्यवस्था को बाहर लाया जा सकेगा. यह 11वीं बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. गवर्नर का कहना है अर्थव्यवस्था को अभी महामारी से पूरी तरह बाहर नहीं लाया जा सका है. ऐसे में आर्थिक स्थिरता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है.
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023 के लिए महंगाई के अपने अनुमान को 4.7 फीसदी से बढ़ाकर 5.7 फीसदी कर दिया है. दास ने शुक्रवार को मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की इस वित्त वर्ष के लिए हुई पहली बैठक के बाद यह जानकारी दी. दास ने कहा कि आरबीआई को वित्त वर्ष 2023 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई 5.7 फीसदी रहने का अनुमान है.