हजारीबाग। प्रेम प्रसंग मामले में रंगे-हाथ पकड़े जाने के बाद कटकमसांडी प्रखंड के असधीर गांव में रविवार को पंचायत में जहर खाकर दो बच्‍चों की मां ने अपनी जान दे दी थी। इस घटना के बाद शव को के दाह संस्‍कार को लेकर गांव में प‍िछले तीन द‍िनों से ड्रामा चल रहा था। मंगलवार दोपहर बाद इस कहानी का पटाक्षेप हो गया है।

शादीशुदा और दो बच्‍चों की मां होने के बावजूद क‍िसी और से प्‍यार करने वाली इस मह‍िला के शव का 36 घंटे बाद दाह संस्‍कार कर द‍िया गया है। मौत के बाद शव को कोई स्‍वीकार करने के ल‍िए तैयार नहीं था। पत‍ि और उसके घर वालों ने शव को प्रेमी के दरवाजे पर ले जाकर फेंक द‍िया था। प्रेमी और उसका पर‍िवार भी शव को अपनाने के ल‍िए तैयार नहीं था।

26 वर्ष की चंदा को छह माह पहले हुआ प्‍यार
26 वर्ष की इस मह‍िला का नाम मुन्‍नी देवी उर्फ चंदा देवी था। उसका व‍िवाह बेलरगड्डा गांव के रहने वाले नरस‍िंंह राम से हुआ था। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था। दो बच्‍चे भी हुए। लेक‍िन छह माह पहले चंदा देवी को असधीर गांव के अनुज राम से प्‍यार हो गया। दोनों का इश्‍क परवान जब चढ़ा तो बात गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई।

पंचायत में पंचों ने क‍िया प्रताड़‍ित
गांव में इस बात को लेकर रव‍िवार को पंचायत बुलाई गई। पंचों ने प्‍यार करने वाली इस मह‍िला को इस कदर जलील क‍िया क‍ि तंग आकर उसने जहर का सेवन कर ल‍िया। उसकी हालत इतनी खराब हो गई क‍ि उसे हजारीबाग मेड‍िकल कालेज अस्‍पताल में घर वालों ने भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान अंतत: उसकी मौत हो गई।

कोई दाह संस्‍कार को नहीं हुआ तैयार
शव को लेकर घर वाले गांव पहुंचे। उन्‍होंने तय क‍िया क‍ि शव का दाह संस्‍कार नहीं करेंगे। मह‍िला के प्रेमी को घटना के ल‍िए ज‍िम्‍मेदार बताते हुए उन्‍होंने शव को ले जाकर प्रेमी के दरवाजे पर रख द‍िया। दरवाजे पर शव 36 घंटे तक पड़ा रहा। प्रेमी के घरवाले भी दाह संस्‍कार के ल‍िए तैयार नहीं हुए। इस बीच पुल‍िस सोती रही।

पत‍ि के आवेदन के बाद पुल‍िस हुई सक्र‍िय
मीड‍िया में खबर आने के बाद मंगलवार को कटकमसांडी थाना की पुल‍िस भी सक्र‍िय हो गई। पंचों ने खुद को फंसते देख कर मह‍िला के पत‍ि से थाने ने एक प्राथम‍िकी दर्ज करा दी। इसके बाद पुल‍िस ने आवेदन के आधार पर मह‍िला के प्रेमी को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है।

प्रेमी से पूछताछ कर रही पुल‍िस
पुल‍िस ने प्रेमी के दरवाजे से शव को अपने कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए हजारीबाग मेड‍िकल कालेज अस्‍पताल भेज द‍िया। पोस्‍टमार्टम के बाद शव स्‍वजन को सौंप द‍िया गया है। 36 घंटे बाद बेलरगड्डा में शव का दाह संस्‍कार कर द‍िया गया है। पुलिस महिला के कथित प्रेमी पूछताछ कर रही है।

रंगे हाथ ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ा था
कहा जा रहा क‍ि गांव वालों ने प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ ल‍िया था। इसके बाद असधीर गांव में ही महिला के ससुराल वालों की उपस्थिति में पंचायत हुई थी। पंचों में से कुछ लोगों ने पंचायत में ही महिला को प्रताड़‍ित क‍िया था। इस कारण वह अपमान सहन नहीं कर पाई।

पुल‍िस की पकड़ से बाहर पंच
गांव में कुछ लोग यह भी कहते सुने जा रहे क‍ि इस मौत के ल‍िए असली दोषी तो पंच हैं, ज‍िन्‍होंने मह‍िला को प्रताड़‍ित क‍िया। अपमान‍ित क‍िया। पुल‍िस को चाह‍िए क‍ि उन पंचों को भी ग‍िरफ्तार कर पूछताछ करे। देखना यह होगा क‍ि आने वाले समय में पुल‍िस और क‍िसे ग‍िरफ्तार करती है।