‘तेजाब से नहलाया’
इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम मोंटू हैं जो महिला को तेजाब से नहलाकर फरार हो गया था. आपको बता दें कि वारदात तीन नवंबर को हुई जब मोंटू ने महिला का हाथ बांधकर उसके शरीर पर तेजाब डाला था. महिला की शादी साल 2011 में हुई थी. जो पति और तीन बच्चों के साथ पूंठखुर्द में रहती थी. उसकी नौ साल की बड़ी बेटी है जबकि सात और पांच साल के दो बेटे हैं.
‘शादी का दबाव बना रहा था’
मृतका के पति का कहना है कि मोंटू, लगातार उसकी पत्नी का पीछा करता था. वह उस पर शादी करने का दवाब बना रहा था. शुरुआत में महिला ने मोंटू की बातों को अनसुना किया लेकिन बाद में उसने अपने पति को सारी बात बता दी. इससे भड़का मोंटू लगातार उसके बच्चों की हत्या करने की धमकी दे रहा था.