नई दिल्ली: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं. इसे सभी अमावस्या में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. वैसे भी हिंदू महीनों में माघ महीने को बहुत अहम माना गया है. इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा करने और स्नान दान करने से जिंदगी के सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं. मौनी या माघी अमावस्या आज यानी कि 1 फरवरी, मंगलवार को है. आज शुभ मुहूर्त में स्नान दान करने से बहुत लाभ होगा. वहीं इस मौनी अमावस्या पर बन रहे खास योगों ने इसके महत्व को और बढ़ा दिया है.
मौनी अमावस्या शुभ मुहूर्त
अमावस्या तिथि जनवरी 31, 2022 को दोपहर 02:18 बजे से शुरू हो चुकी है और यह फरवरी 01, 2022 की सुबह 11:15 बजे तक रहेगी. 2 दिन तक तिथि रहने के कारण कुछ जगहों पर 31 जनवरी को भी मौनी अमावस्या मनाई गई. लेकिन मौनी अमावस्या का सूर्योदय 1 फरवरी को हुआ लिहाजा स्नान और दान का सबसे शुभ मुहूर्त आज की सुबह 11.15 बजे तक ही है.
मौनी अमावस्या पर बने शुभ योग
मौनी अमावस्या, 1 फरवरी 2022 को महोदय और सर्वार्थ सिद्धि योग बनने रहे हैं. यह योग बेहद पुण्यदायक माने गए हैं. इन योगों में पवित्र नदियों में स्नान करने से बहुत पुण्य मिलता है लेकिन कोरोना महामारी के कारण घर पर ही पवित्र नदी का जल नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करें. इसके अलावा आज स्नान के बाद पानी में काले तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य जरूर दें. साथ ही भगवान विष्णु की पूजा और दान अवश्य करें. ऐसा करने सभी कष्ट खत्म होंगे. वहीं ज्योतिष के मुताबिक 27 साल बाद सूर्य और शनि एक ही राशि यानी कि मकर में मौजूद रहेंगे.
मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन व्यक्ति को पूरे दिन मौन रहकर अपने अंतर्मन में झांकना चाहिए. साथ ही ज्यादा से ज्यादा समय भगवान की भक्ति में बिताना चाहिए.