बसपा सुप्रीमो तथा प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने चौधरी अजित सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा राष्ट्रीय लोकदल (आर.एल.डी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद तथा अपने समाज के लोकप्रिय नेता चैधरी अजित सिंह के निधन की खबर अति-दुःखद। उनके परिवार व उनके समस्त चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

मायावती द्वारा चौधरी अजित सिंह को अपने समाज का नेता कहे जाने पर लोग भडक उठे। रीत चौधरी ने लिखा ‘किसान नेता लिखते हुए शर्म आ रही है क्या अपने समाज की नेत्री’। संजीव चिकारा ने लिखा ‘अपने समाज के? अपने अपने समाज के सिवा और कुछ देखने की नजर नही है शायद आपके पास।’ दिनेश चौधरी ने लिखा, अपना समाज क्या होता है, क्या ये भाषा आपको शोभा देती है। चौधरी साहब पूरी किसान कौम के मसीहा थे। इस प्रकार की ओर प्रतिक्रियाएं भी देखने के लिए मिलीं है।