मेरठ| सहारनपुर के बाद अचानक मेरठ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोड़कर कांवड़ियों का स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी ने अस्थाई स्टेज से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। वहीं, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। वहीं, अचानक सीएम योगी को अपने बीच देख कांवड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बताया गया कि पुष्प वर्षा के दौरान पूरा हाईवे बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री के अचानक दौरे पर आने से पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।
बता दें कि सीएम योगी का हेलीकॉप्टर केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम में उतरा। इसके बाद कार से सीएम योगी कांवड़ियों के बीच पहुंचे और उन्होंने पुष्प वर्षा की। इस दौरान कांवड़ियों ने योगी योगी के जमकर नारे लगाए।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। सीएम योगी के आने से पहले ही मोदीपुरम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के लिए दोनों तरफ से ट्रैफिक रोक दिया गया है। कांवड़ियों के सैलाब को काबू करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कांवड़िये सीएम योगी की एक झलक पाने को बेताब रहे।

सहारनपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी और मंत्री स्वतंत्रदेव हेलीकॉप्टर से मेरठ पहुंचे थे।

शुक्रवार को इससे पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने मेरठ और बागपत में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की थी। इस दौरान कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे., आईजी नचिकेता झा ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की।

बताया गया कि अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर बेगमपुल, सिवाया टोल प्लाजा, मटौर, सकौती, दादरी, खतौली, सलावा, नानू पुल, पूठखास, जानी, निवाड़ी मोहिउद्दीनपुर, परतापुर इंटरचेंज, कंकरखेड़ा फ्लाईओवर से होते हुए औघड़नाथ मंदिर के ऊपर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की।

इसके बाद बागपत पुलिस लाइन, रेलवे क्रासिंग, बरनावा पुलिस चौकी और गल्हैता के बाद पुरामहादेव मंदिर के ऊपर से भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते हेलीकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की भी लगातार पुलिस मॉनिटरिंग कर रही हैं।

बता दें कि पुरा महादेव मंदिर पर लगे श्रावणी मेले में कमिश्नर और आईजी ने कावंड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की है। हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होती देख कावंड़ियों ने भोले के जयकारे लगाए।