मेरठ. हापुड़ निवासी एक बेकरी के कलेक्शन एजेंट ने बुधवार देरशाम फफूंडा नरहाडा तिराहे पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा ₹एक लाख 26 हजार रुपये व मोबाइल लूट की सूचना दी थी। जांच में खरखौदा पुलिस व सर्विलांस टीम ने घटना को झूठा पाते हुए शिकायतकर्ता के मकान से ही रकम व मोबाइल बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी को झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खरखौदा थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार दुबे के अनुसार बुधवार देररात्रि हापुड़ के इंद्रगढ़ी निवासी आदेश कुमार पुत्र समर पाल सिंह ने थाने पहुंचकर सूचना दी कि वह हापुड़ में एक बेकरी में कार्य करता है। कंपनी हापुड़ निवासी अमित सिंघल की है।
आदेश कुमार हापुड़ सहित खरखौदा व मेरठ में आर्डर लेने के बाद सामान सप्लाई करता है तथा वहां से कलेक्शन भी करता है। बुधवार देररात्रि जब वह मेरठ की ओर से कलेक्शन करने के बाद हापुड़ लौट रहा था तो करीब 7 बजे जैसे ही वह फफूंड़ा नरहाडा तिराहे पर पहुंचा तो पीछे से आए बाइक बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर लेकर उससे एक लाख 26 हजार की रकम, बाइक की चाबी व मोबाइल लूट लिया। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष ने खरखौदा पुलिस टीम सहित सर्विंस टीम को भी लगा दिया। जांच में घटना झूठी पाई गई। पुलिस ने शिकायतकर्ता आदेश की निशानदेही पर उसी के मकान से 115790 की रकम, मोबाइल व बाइक की चाबी एक थैले से बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बृहस्पतिवार को उसे जेल भेज दिया।