मेरठ। भाजपा नेता सुनील प्रधान के रिश्तेदार शिवम उर्फ भूरा के दो हत्यारोपी रोहित उर्फ लाला और शहजाद उर्फ कल्वी को पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दोनों आरोपी के पैर में गोली लगी है।

एसएसपी ने वारदात के खुलासे के लिए चार टीमें बनाई थीं। टीमों ने मेरठ के अलावा हापुड़, बिजनौर और मुजफ्फरनगर जिलों में दबिश दी। सर्विलांस टीम को भी लगाया गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि शिवम की हत्या की साजिश रचने के बाद मुख्य आरोपी तेजपाल 25 दिसंबर को दुबई भाग गया था। पुलिस ने उसका लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। आरोपियों पर इनाम घोषित कर संपत्ति जब्त करने की तैयारी भी जा रही है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि हत्याकांड में रोहित और शहजाद के नाम सामने आए थे। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। मंगलवार देर रात कांवड़ मार्ग पर सलावा गांव पुलिया पर दोनों आरोपियों के आने की सूचना पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। दोनों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दोनों को पैरों में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।