मेरठ में शाबुद्दीन की मौत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक युवती कह रही है कि तीन दिन पहले प्लानिंग करके उसके भाई पर हमला बोला गया। देर रात पुलिस ने आरोपी पक्ष के एक युवक को हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
शाबुद्दीन की सगी बहन ने पुलिस को बताया कि उसके भाई और उसकी पत्नी में विवाद का कारण भी ताऊ की बेटी थी। शाबुद्दीन से तहेरी बहन लगातार फोन पर बात करती थी। वह तीन महीने से उनके यहां पर रहता था। इसके बारे में युवती के परिजनों को भी जानकारी थी। अब उसे मारने की पूरी प्लानिंग बनाई और फिर बुलाकर मार डाला। इस प्लानिंग में युवती का पूरा परिवार शामिल था। उधर, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
मेरठ मर्डर केस।
मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई
इंस्पेक्टर जानी संजय वर्मा ने बताया कि शाहबुद्दीन पर जानलेवा हमले के मामले में पहले धारा 307 के तहत मामला दर्ज हुआ था। बुधवार को शाबुद्दीन की मौत के बाद मुकदमे में धारा 302 बढ़ा दी गई है। नामजद पांचों आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है। एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सरधना में तहेरी बहन से प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
तहेरी बहन से प्रेम प्रसंग में कस्बे के युवक शाबुद्दीन (25) की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया है कि परिजनों की पाबंदी के बावजूद भी शाबुद्दीन ने तहेरी बहन से मिलना बंद नहीं किया था। इस पर तीन दिन पहले शाबुद्दीन को लड़की के परिवार वालों ने पीटकर अधमरा कर दिया था। बुधवार को इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि तफ्तीश में पता चला है कि शाबुद्दीन (25) का उसके ताऊ की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शाबुद्दीन ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था और वह ताऊ की बेटी से शादी करना चाहता था। युवती के परिजनों ने इस संबंध पर आपत्ति जताई। शाबुद्दीन और युवती का घर अलग-अलग गली में है। युवती के परिजनों ने शाबुद्दीन पर पाबंदी लगाते हुए चेतावनी दी कि उनकी गली में आया तो अंजाम बुरा होगा। वह युवती के साथ शादी करने की जिद पर अड़ा था और तीन दिन पहले उनकी गली में पहुंच गया।
युवती के परिजनों ने शाबुद्दीन को पकड़ा और लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। बेहोश शाबुद्दीन को उसके परिजनों ने सरधना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराय जहां से उसे मेरठ रेफर किया गया है। बुधवार को इलाज के दौरान शाबुद्दीन ने दम तोड़ दिया। उसके पिता यामीन ने युवती के पांच परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।