मेरठ .खरखौदा में बुधवार को कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। क्षेत्र के फफूंडा में प्राचीन धार्मिक स्थल पर आज सुबह गोवंश की खाल व अवशेष पड़े मिलने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेषों को उठवाकर मिट्टी में दबवाया। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार फफूंडा के प्राचीन शिव मंदिर में आज सुबह ग्रामीण जब पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, तो मंदिर परिसर में गोवंश के अवशेष पड़े देखकर नाराजगी जताई। मौके पर अन्य ग्रामीण भी एकत्र हो गए। वहीं परिसर में ही बने हनुमान मंदिर पर भी गोवंश अवशेष पड़े मिले। इस पर ग्रामीणों में रोष फैल गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत किया और अवशेष उठाकर मिटटी में दबवा दिए। हालांकि ग्रामीणों के बीच तनाव का माहौल है। बताया गया कि इस धार्मिक स्थल से पहले भी मूर्तियां चोरी होने की घटनाएं हो चुकी हैं।

कई बार अराजक तत्वों द्वारा देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाता रहा है। बुधवार को फिर से ऐसी घटना से होने से ग्रामीण में गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से अराजक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

वहीं मामले की जानकारी लगते ही सीईओ किठौर का चार्ज देख रहे आईपीएस चंद्रकांत मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे से की घटना की जांच पड़ताल की जाएगी। आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।