मेरठ। मेरठ के लोहियानगर थाना इलाके की जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम तीन मंजिला भरभरा कर गिर गया। दर्दनाक हादसे में पांच मासूम बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच घायल अस्पताल में भर्ती हैं, इनमें से कई की हालत गंभीर है। शनिवार शाम करीब साढे़ चार बजे अचानक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस को सूचना देकर स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए।
मकान के सैकड़ों टन मलबे में दबे परिवार के सदस्यों को स्थानीय लोगों ने हादसे के चंद मिनट बाद ही शाम साढ़े चार बजे से ही तलाशना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ व एनडीआरफ की टीम शनिवार को रात भर मलबे में जिंदगी की तलाश करती रही।
मौके पर एकत्र लोग मलबे के नीचे से सभी लोगों के जिंदा निकलने की दुआ कर रहे थे, लेकिन साजिद और उसके बेटे साकिब, बेटी सानिया और रिजा, मां नफीसा के अलावा सिमरा की मौत हो गई।
एक के बाद एक शव निकलते देख लोगों का कलेजा बैठ गया। इसके बाद भी लोगों ने उम्मीद नहीं छोड़ी और बचाव दल के साथ मलबा हटाकर दबे हुए बाकी लोगों को तलाश करते रहे। रविवार सुबह तक बच्चों समेत दस लोगों के शव निकाल लिए गए।
रेस्क्यू के दौरान कई घंटे तक बिजली गुल रही। वहीं, आसपास के तार टूटने से भी विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इसके चलते जनरेटर मंगाकर और लाइट मंगाकर प्रकाश की व्यवस्था की गई। लोगों ने भी इसमें मदद की। अस्थायी प्रकाश व्यवस्था में ही आधी रात के बाद तक राहत व बचाव कार्य चलता रहा।
पुलिस प्रशासन की मदद से पहुंचने से पहले आसपास लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे। पड़ोस में रहने वाले निजामुद्दीन, साबिर, हाजी फज्जी, शाहवेज, सुहेल, चांद, अरशद आदि बचाव कार्य में जुट गए। इसके अलावा सपा महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, जानू चौधरी, बसपा नेता नूर सैफी, युवा सेवा समिति के संस्थापक बदर अली आदि पहुंचकर राहत कार्य में जुटे रहे। हालांकि बाद में प्रशासन के रेस्क्यू शुरू करने के बाद भीड़ कम करने के लिए लोगों को हटा दिया गया।
ये हैं मृतक
1. नफो उर्फ नफीसा (65) पत्नी अलाउद्दीन
2. साजिद (40) पुत्र अलाउद्दीन
3. साइमा (35) पत्नी साजिद
4. सानिया (15) पुत्री साजिद
5. शाकिब (12) पुत्र साजिद
6. रिया (10) पुत्री साजिद
7. फरहाना (27) पत्नी नदीम
8. अलीशा (25) पत्नी नईम
9. हिमसा (6 माह) पुत्री नईम
10. सैफियान (7) पुत्र पप्पू
ये हैं घायल
1. समरीन (4) पुत्री सरफराज
2. आलिया (8) पुत्री आबिद
3. साकिब (20) पुत्र अलाउद्दीन
4. नदीम (26) पुत्र अलाउद्दीन
5. नईम (22) पुत्र अलाउद्दीन
जाकिर कॉलोनी में नफीसा उर्फ नफ्फो (65) पत्नी अलाउद्दीन बेटे साजिद, नईम, नदीम और शाकिर के परिवारों के साथ करीब 50 वर्ष पुराने तीन मंजिला मकान में रह रही थीं। भूतल पर मवेशियों की डेयरी संचालित थी।
प्रथम और द्वितीय तल पर नफ्फो और उनके चार बेटों के परिवार रह रहे थे। शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस को सूचना देकर स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए।
पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाना शुरू किया। एडीजी डीके ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा भी मौके पर पहुंच गए।
बारिश और तंग गलियों के चलते बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। देर रात तक छह शव निकाल लिए गए थे। रविवार तड़के सातवां शव फरजाना का निकाला गया।