मेरठ। मेरठ में ब्रह्मपुरी थाने से सटे पूर्वा इलाही बख्श स्थित हरिनगर मोहल्ले में दो वर्गों में हुए बवाल के मामले में सोमवार को दो मुकदमे दर्ज किए गए। इनमें पूर्व पार्षद सहित 51 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 12 अज्ञात हैं। पहले मुकदमे में एक वर्ग के 41 लोग नामजद कराए गए हैं, जबकि दूसरे मुकदमे में दोनों वर्गों के 10 लोग नामजद किए गए हैं। पुलिस ने फुरकान और मोइन गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तनाव के हालात के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। एसपी सिटी ने आरएएफ और थाना पुलिस को लेकर गलियों में पैदल रूट मार्च निकाला।
रविवार को होली पर चंदा लेने को लेकर दो वर्गों के बीच टकराव हो गया था। अंकित, मोनू, अमित, मल्लू और कपिल गुप्ता घायल हुए थे। बवाल में दोनों पक्षों की ओर से पथराव हुआ था। इसके बाद से हरिनगर में तनाव बना हुआ है। यह मामला लखनऊ तक गूंजा था। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस फोर्स पहुंचा, तब जाकर स्थिति काबू हुई। कपिल गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व पार्षद शहजाद मेवाती, सैफुद्दीन कपड़े वाला सहित 41 लोगों को खिलाफ मारपीट, बलवा, जानलेवा हमला और छेड़छाड़ की गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
एफआईआर में लिखा गया है कि एक पक्ष के लोग रात्रि 8:30 बजे होली की सजावट करने में लगे थे, तभी नामजद आरोपियों ने हमला बोल दिया। वहीं, दूसरा मुकदमा भूमिया पुल पुलिस चौकी इंचार्ज रणवीर सिंह ने लिखाया है। इसमें मोनू, अमित गुप्ता, यशपाल, अंकित सहित 10 नामजद हैं और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा करना, जानलेवा हमला, धमकी देना व सात क्रिमिनल एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि बवाल करने वालों पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई करेंगे। सीसीटीवी कैमरे देखकर आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। दो मुकदमे दर्ज किए है। स्थिति सामान्य है।
मुकदमे में कपिल गुप्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने धमकी दी थी कि 16 सितंबर 2016 को भी हमला किया था, उसके बाद भी नहीं सुधरे। हरिनगर में मिश्रित आबादी है। 16 सितंबर 2016 को भी दो वर्गों के लोगों में मारपीट और पथराव हुआ था, इसमें कई लोग घायल हुए थे। कई दिन तक पुलिस फोर्स तैनात रहा था। इस बवाल के बाद हरिनगर को अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल कर किया गया था। तीन महीने पहले कुआं पूजन के दौरान भी टकराव के हालत बने थे। इस दौरान कुछ लोगों ने धमकी दी थी कि हरिनगर में फिर बवाल होगा। इसके बावजूद भी ब्रह्मपुरी थाना पुलिस गंभीर नहीं हुई।
कपिल गुप्ता की तहरीर पर भूरा, इंतजार, पूर्व पार्षद शहजाद मेवाती, सैफुद्दीन कपड़े वाला, सालिम, शादान, शहजाद, फराज, तौसिफ, लल्ला, मोईन, आदिल, आबिद, कामिल, रहीसुद्दीन, मोनू, अनस, शादाब, सलमान, तौहीद, बीला, आमिर हसन, शहजाद, फरमान, शहजाद, फराज, बिलाल, हसीन, आकिल, वकील, सालिक, शकील, गब्बर, समीर, हैदर अली, इब्राहिम, यूसुफ, इस्माइल, वसीम, शमीम कैंची वाले नामजद किए गए। वहीं, दूसरे मुकदमे में चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मोलू, अमित गुप्ता, यशपाल, अंकित, सुहैल, मोईन, आदिल, आबिद, फुरकान और आकिल नामजद किए गए हैं।
मेरठ के ब्रह्मपुरी के हरिनगर में होली दहन से पूर्व दो वर्गों के बीच हुए बवाल के बाद सतर्कता बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा में लगी टीमें भी बढ़ा दी गई हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है। आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बेगमपुल, बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, हापुड़ अड्डा समेत कई जगहों पर पुलिस और आरएएफ की टीमों के साथ पैदल घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा।
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि शहर को नौ जोन और 29 सेक्टर में बांटा गया है। थाने के अलावा अतिरिक्त फोर्स भी मिल गया है। त्योहारों पर हर गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। शांति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
यह रहेगी व्यवस्था
– नौ जोन
– 29 सेक्टर
– दो कंपनी पीएसी
– एक कंपनी आरएएफ
– एक कंपनी आरआरएफ
– 200 कांस्टेबल
– 30 सब इंस्पेक्टर
– 6 इंस्पेक्टर
हरिनगर में बवाल के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस सर्विलांस के माध्यम से भी आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं, महिलाओं में दहशत का माहौल ना हुआ है। अधिकतर महिलाएं तो घरों में कैद रहीं।
बवाल के बाद कुछ आरोपियों के घर पर ताले लटके हुए थे तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ था। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दे रही है।
बवाल के दौरान छतों से ईंट और पत्थर बरसाए गए थे। यह कहां से आए, इसकी भी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि पूरे प्लान के साथ घटना को अंजाम दिया गया है।
पूर्वा इलाही बख्श और हरिनगर में लाइसेंसी शस्त्र जिनके पास भी हैं, उनका रिकार्ड निकाला जा रहा है। शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा ने एसपी सिटी पीयूष सिंह से बातचीत की है। उन्होंने गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की भी मांग रखी। कमल दत्त शर्मा ने कहा कि जिनके खिलाफ पहले भी मुकदमे हैं, उनका रिकार्ड निकालकर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाए।
होली सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर भी मानीटरिंग की जा रही है। – रोहित सिंह सजवाण एसएसपी