मेरठ. उत्तर प्रदेश में ब्रह्मपुरी थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर सुभाष अत्री को मुजफ्फरनगर एसएसपी ने भोपा थाने के चार्ज से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है। मेरठ के एसएसपी के बेड एंट्री देने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सुभाष अत्री मेरठ के कई थानों में तैनात रहे हैं। नौचंदी थाने में एसएसआई के बाद उनको रोहटा थाने का चार्ज दिया गया था। जिसके बाद वह परतापुर, सदर बाजार और ब्रह्मपुरी थाने के इंस्पेक्टर रहे हैं। इसके बाद उनका ट्रांसफर मुजफ्फरनगर कर दिया था। मुजफ्फरनगर में उन पर भोपा थाने का चार्ज था।
बताया गया कि ब्रह्मपुरी में इंस्पेक्टर रहते हुए सुभाष अत्री पर आरोप लगा था कि उन्होंने चेसिस नंबर बदलकर गाड़ी बेचने वाले कुछ बदमाश पकड़े थे। आरोप था कि पुलिस ने रुपये लेकर आरोपी छोड़ दिए थे। उस समय एसएसपी अजय साहनी थे, उन्होंने इस मामले में जांच बैठा दी थी। अब जांच पूरी होने के बाद बेड एंट्री इंस्पेक्टर सुभाष अत्री को दी है। जिसके बाद एसएसपी मुजफ्फरनगर ने लाइन हाजिर कर दिया है।