मेरठ. में सोमवार दोपहर को हुई थोड़ी देर की बरसात में शहर पानी-पानी हो गया। नगर आयुक्त आवास से लेकर कमिश्नर कार्यालय, एमडीए, एसएसपी ऑफिस, कचहरी तक में पानी भर गया। 30 मिनट की बारिश ने नगर निगम की नाला सफाई अभियान की पोल खोल दी। खुद नगर आयुक्त आवास में भी पानी भर गया।
शहर की जनता गर्मी से राहत के लिए चाह रही थी कि बरसात हो। मगर, सोमवार दोपहर जरा सी देर की बरसात के बाद ही जगह-जगह पानी भर गया। कमिश्नर कार्यालय के बाहर 2 फुट तक पानी भर गया। एमडीए दफ्तर में भी डेढ़ फुट तक पानी भर गया। वाहनों को निकालने में दिक्कत हुई। कर्मचारियों का दफ्तर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
मेरठ कचहरी परिसर भी जरा सी बरसात के कारण पानी से भर गया। पार्किंग से लेकर परिसर में अंदर पानी भर गया। महिला अधिवक्ता यशोदा यादव ने कचहरी के बुरे हाल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। महिला वकील ने कहा कि हमें बताया गया था कि कचहरी में सीवर के काम के लिए 10 करोड़ रुपए आया था। वो रुपया कहां लगा, उसका क्या हुआ इसका खुलासा इस 30 मिनट की बारिश ने कर दिया। पूरी कचहरी में पानी भर चुका है।