मेरठ। आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता मेंव्यापारी बंधुओं की बैठक आहूत की गयी। बैठक के पूर्व में व्यापारियों द्वारा उठाए गए प्रकरणों पर की गई कार्रवाई के संबंध में अवगत होते हुए व लंबित प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि व्यापारियों से संबंधित लंबित प्रकरण का प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होने कहा कि व्यापारियों की समस्याआंे का निराकरण प्राथमिकता पर किया जायेगा। बैठक में वैशाली कालोनी सी-114 से सी 74/10 तक की कई वर्षों से टूटी फूटी गडढा युक्त सडक के किनारे निर्माण कराये जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सडक निर्माण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

बैठक में बिजली विभाग द्वारा इस्तेमाल में न आने वाले खंभे सड़कों के किनारे से हटाये जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बिजली विभाग के अधिकारी को इस्तेमाल में न आने वाले खंभे सडको के किनारे से हटाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अवैध अतिक्रमण, शिव चौक छीपी टैंक चौराहे पर पेशाब घर बनवाने, अवैध कब्जा,सडक निर्माण, शौचालयों की साफ-सफाई, नाला निर्माण, नये शौचालय का निर्माण, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आसपास नालों की साफ-सफाई तथा अन्य स्थानों पर घूम रहे निराश्रित गौवंशों को संरक्षित करने जैसी समस्याएं उठाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम मेरठ एवं संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं व्यापारी बंधुओं उपस्थित रहे।