मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में रुड़की रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित एक व्यापारी के घर पर रह रही मेड का शव बाथरूम में फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद पोलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवती मरियम उर्फ मैरी (20) दिल्ली की डूगडूग कंपनी द्वारा मोदीपुरम इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में जसविंद्र सिंह के मकान में तीन महीने पहले उनके बच्चों की देखभाल करने के लिए नौकरी पर भेजी गई थी। वह जसविंद्र सिंह के मकान के बाथरूम के अंदर नहाने के लिए गई थी और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। जब बाहर निकल कर नहीं आई तो जसविंद्र सिंह के परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर अंदर जाकर देखा तो मरियम उर्फ मैरी का शव फांसी पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतका के पैर नीचे लटके हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
मरियम जोजो उर्फ मैरी उम नौकरानी दिल्ली एजेंसी डूग डूग सेवा सेंटर के द्वारा ₹9000 प्रति माह पर उक्त के घर पर काम करने के लिए लगाई गई थी, जिसे एजेंट माइकल के द्वारा मकान पर काम पर गई करीब तीन महीने पहले काम पर लगाई गई थी।
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी जसविंदर ने बताया कि काफी देर तक जब मरियम बाहर नहीं आई, तो उन्होंने 112 नंबर पर कॉल की लेकिन रिसीव नहीं की करीब 10 से 15 बार तक कॉल की गई। इसके बाद जसविंदर सिंह स्वयं पल्लवपुरम थाने पहुंचे और सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने गेट तोड़कर मरियम का शव उतारा।