मेरठ से नजीबाबाद जा रही मेरठ डिपो की एक रोडवेज बस का स्टेरिंग अचानक फैल हो जाने से बस खाई में गिरते हुए पेड़ से जा टकराई । गनीमत रही कि कोई भी यात्री घायल नही हुआ और बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।

मेरठ डिपो का चालक कर्णवीर शनिवार की दोपहर रोडवेज बस को लेकर नजीबाबाद जा रहा था। सवारियों से भरी हुई रोडवेज बस जैसे ही मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव सिखरेड़ा के निकट पहुंची, तभी अचानक से बस का स्टेरिंग फैल हो गया जिसके बाद रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई में गिरती हुई कुछ दूर जाकर हल्का सा पेड़ से टकराकर रुक गई। गनीमत रही की बस पेड़ के निकट जाकर रुक गई और किसी यात्री को कोई चोट नही लगी किन्तु इस दौरान बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। बाद में मार्ग से गुजर रहे लोगों ने सवारियों को नीचे उतरवाया तथा मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दूसरी बस रुकवा कर यात्रियों को बिजनौर की ओर भेज दिया। मीरापुर इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बस मेरठ से नजीबाबाद जा रही थी। टेक्निकल फाल्ट आने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई में जाकर रुक गई। सभी सवारियां सुरक्षित रही तथा उन्हें दूसरी बस से गंतव्य की ओर भिजवा दिया गया है।