मेरठ। जयपुर की बगरू थाना पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग का सोमवार को खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के चार बदमाशों का गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में ATM कार्ड बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में कई अन्य चौकाने वाले खुलासे हो सकते है।
DCP ऋचा तोमर ने बताया कि CI विक्रम सिंह की टीम ने मोबाइल लोकेशन और CCTV फुटेज के आधार पर बगरू में दबिश देकर ATM बदलकर ठगी करने वाली गैंग को पकड़ा है। प्रारम्भिक पूछताछ में 36 वारदात कर 12 लाख रुपए ATM कार्ड बदलकर ठगी करना सामने आया है। जिनके कब्जे से 183 ATM कार्ड और 2 स्वैप मशीन बरामद की है। गैंग के बदमाशों पर चोरी, फ्रॉड, NDPS, IT एक्ट के तहत कई प्रकरण दर्ज है।
ATM फ्रॉड गैंग के सरगना आमिर (30) पुत्र फैजुद्वीन निवासी मवाना मेरठ उत्तर प्रदेश हाल दयालपुर दिल्ली, साउद (30) पुत्र युजूफ निवासी बागपत उत्तर प्रदेश हाल हाल नजफगढ दिल्ली, खुर्शीद (31) पुत्र मोहम्मद नौसाद निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश हाल गाजियाबाद उत्तर प्रदेश और तोसीफ (19) पुत्र कमाल अहमद निवासी सरावस्ती उत्तर प्रदेश हाल दयालपुर दिल्ली को बगरू पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।