हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। भक्ति के कई रंग दिख रहे हैं। गाजियाबाद निवासी कांवड़िया राहुल अपने बुजुर्ग दादा-दादी को तीर्थ के दर्शन कराकर श्रवण कुमार की तरह लौट रहा है। लोग उनके प्रयास की सराहना कर रहे हैं।
गाजियाबाद के गांव अस्लतपुर फकरू निवासी राहुल सैनी ने बताया कि 20 जून को हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ में अपने 85 वर्षीय दादा धन्नू और 82 वर्षीय दादी बलबीरी को लेकर पैदल यात्रा शुरू की थी। 16 जुलाई को महाशिवरात्रि पर अपने गांव के शिव मंदिर में जलाभिषेक करेगा। बुजुर्ग दादा-दादी से उसे बेहद प्यार है। उन्हें तीर्थ घुमाने के लिए लेकर गया था। वह बेहद खुश है।
उन्होंने बताया कि सहयोग के लिए पप्पू व हिमांशु साथ चल रहे हैं, जो कांवड़ उठाने में मदद करते हैं। कांवड़ उठाने के बाद वह अकेला ही चलता है। राहुल जैसे ही मुजफ्फरनगर कस्बे में पहुंचा तो उसे देखने के लिए लोग जमा हो गए। उसके प्रयास की सराहना की।
बुजुर्ग धन्नू और बलबीरी अपने पोते के द्वारा यात्रा कराए जाने से खुश है। उनका कहना है कि ऐसा पोता सबको दें।