मुंडाली। दुष्कर्म के केस में गवाही देने से रोकने के लिए आरोपी अवशेष उर्फ चीनू ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर नाबालिग पीड़िता को तमंचे के बल पर अगवा कर लिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी व पीड़िता की तलाश शुरू की है। पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है कि दस अक्तूबर को उनकी बेटी कूड़ा फेंकने जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने अपने परिजन आदि के साथ मिलकर पीड़िता का अपहरण कर लिया। पीड़ित का कहना है कि एक साल पहले आरोपी ने पीड़िता से दुष्कर्म किया था।

जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। 14 अक्तूबर को इस केस में गवाही होनी थी। इससे पहले ही आरोपियों ने पीड़िता को गवाही देने से रोकने के लिए पीड़िता का अपहरण किया है। आरोपियों ने गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।