आगरा। आगरा में रविवार को भोलेनाथ के मंदिर में नंदी देवता दूध पी रहे हैं। ऐसी बात आसपास के लोगों में फैल गई। फिर क्या था नंदी देव को दूध पिलाने के लिए मंदिर में भक्तों का लाइन लग गई। लोग एक एक करके मंदिर के जाते और चम्मच, गिलास या अन्य पात्रों से नंदी को दूध पिलाकर दूसरे को मौका देते।
मामला आगरा के पिनाहट क्षेत्र का है। यहां दोपहर बाद एक वीडियो सामने आया, इसमें मंदिर में नंदी के दूध पीने की बात कही गई। यह वीडियो शनिवार की रात का होने का दावा किया गया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में मंदिर में नंदी भगवान के दूध पीने की बात तेजी से फैल गई। यह बात जो कोई भी सुनता दूध लेकर भोलेनाथ का नाम जपते मंदिर पहुंच जाता।
कुछ ही समय में पिनाहट क्षेत्र के लोग लोटा, कटोरी, चम्मच से नंदी को दूध पिलाने के लिए मंदिरों की ओर दौड़ पड़े। क्षेत्र के बावन टूला, पुरनपुरा, स्याहीपुरा, पुरा जवाहर आदि गांवों के मंदिरों में नंदी को दूध पिलाने की होड़ मच गई। सोनपाल, रामबरन, हजारीलाल, संगीता, किरन, मोनल, मीनाक्षी, सरिता आदि का दावा था कि नंदी भगवान ने उनके हाथ से दूध पिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि शिव मंदिर में स्थापित नंदी की मूर्ति दूध पी रही है। देर शाम तक लोग मंदिरों में नंदी भगवान को दूध पिलाने में जुटे रहे। डॉ. मनीष भारद्वाज ने बताया कि नंदी की प्रतिमा के दूध, पानी या कोई तरल पदार्थ पीना कोई चमत्कार नहीं है। यह पृष्ठ तनाव (सरफेस टेंशन) और केशकीय बल (केपलरी फोर्स) की वजह से होना आम बात है।