मेरठ। रात से लापता हुए इंचौली थाना क्षेत्र के गांव फिटकरी निवासी ऊर्जा निगम के संविदाकर्मी का शव सोमवार सुबह मवाना खुर्द स्थित नलकूप पर लगे आम के पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव मर्चरी को भेज दिया। स्वजन ने एक महिला पर ब्लैकमेल करने और हत्या की आशंका जताने पर फारेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए। इंचौली थाना क्षेत्र के गांव फिटकरी निवासी 22वर्षीय राजन अपने पिता जयकरण के साथ ऊर्जा निगम के मवाना स्थित सबडिवीजन कार्यालय पर संविदा पर लाइनमैन था। रविवार रात डयूटी पर आया लेकिन घर नहीं पहुंचा।

सोमवार सुबह करीब आठ बजे साथी संविदाकर्मी धर्मेंद्र के भाई मनोज ने मवाना खुर्द स्थित लोकेंद्र त्यागी के नलकूप पर खड़े आम के पेड़ पर राजन का शव लटके हुए देखा। सूचना पर रातभर से परेशान स्वजन भी पहुंच गए। इस बीच दारोगा अवधेश कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और शव नीचे उतारकर मर्चरी के लिए भेज दिया।

मृतक के पिता जयकरण ने हत्या की आशंका जताते हुए एक महिला पर बेटे को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। वह कई दिनों से परेशान था लेकिन बताया कुछ नहीं। मृतक के कान में फोन की लीड लगी हुई थी और फोन नीचे पड़ा हुआ था। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक भी पहुंच गए और आलाधिकारियों को सारा वक्य बताया। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए। मृतक राजन के पिता जयकरण मवाना स्थित ऊर्जा निगम में हैं। बेटे राजन को भी संविदा में विभाग में रखवा लिया था लेकिन वह 6 संतानों में दूसरे नंबर का था। मृतक के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया। स्वजन का रो-रोकर बुराहाल है। सभी बच्चे अविवाहित है।