बिजनौर,तीन दिन से लापता मेडिकल छात्र का शव मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र के गंगा बैराज के पास पेड़ पर लटका मिला। मृतक रुड़की में बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा था। छात्र दो सेमेस्टर में फेल हो गया था। इसी वजह से परेशान था।

किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर निवासी 24 वर्षीय विजय पुत्र सतीश 29 मार्च को लापता हो गया। किरतपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। शुक्रवार को उसका शव मीरापुर थाना क्षेत्र के गंगा बैराज के पास एक खेत में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर सीओ जानसठ, थाना प्रभारी मीरापुर और बिजनौर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की पहचान होने पर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के भाई अजय ने बताया कि विजय मदर रोड रुड़की के एक मेडिकल कालेज से बीएएमएस में अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहा था। उन्होंने बताया कि वह चार दिन से परेशान चल रह रहा था। वहीं स्वजन एसपी से मिले। एसपी ने स्वजन को जांच का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी किरतपुर सर्वेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्वजन से पूछताछ में सामने आया कि विजय दो सेमेस्टर में फेल था। इस वजह से वह परेशान चल रहा था। पति दे रहा है तीन तलाक की धमकी

बिजनौर शहर के ट्यूबवेल कालोनी निवासी एक महिला ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसका पति शराबी है। उसके कांशीराम कालोनी की एक महिला से अवैध संबंध हैं। आरोप है कि जब वह उस महिला का विरोध करती है तो वह तीन तलाक की धमकी देता है। 29 मार्च को वह मारपीट कर तीन तलाक देने की धमकी देकर चला गया। शहर कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि जांचकर कार्रवाई की जाएगी।