मेरठ। मेरठ में परीक्षा देने आए छात्रों की स्कूटी का लॉक तोड़कर अज्ञात आरोपितों ने मोबाइल चोरी कर लिए। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र स्कूटी लेने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। गुस्साए छात्रों ने स्कूल के बाहर हंगामा करने के बाद थाने का घेराव किया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
स्कूटी की डिग्गी में रखे थे मोबाइल
सदर बाजार थाना क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड स्थित एमपीएस स्कूल के छात्रों की सोमवार को फाइन आर्ट्स की परीक्षा थी। उनका सेंटर सेंट जॉन्स स्कूल में था। स्कूल देरी से पहुंचने की वजह से छात्र-छात्राओं ने अपने वाहन स्कूल के बाहर पार्क कर दिए। उन्होंने जरूरी सामान के साथ अपने मोबाइल भी स्कूटी की डिग्गी में रख दिए और परीक्षा देने स्कूल चले गए। तभी अज्ञात आरोपितों ने एक दर्जन से ज्यादा स्कूटी की डिग्गी का लॉक तोड़कर मोबाइल चोरी कर लिए। परीक्षा देने के बाद छात्र वापस लौटे तो मोबाइल गायब देखकर उनके होश उड़ गए। छात्रों ने पार्किंग वाले से जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन उसने भी इंकार कर दिया। गुस्साए छात्र सदर बाजार थाने पहुंच गए और उन्होंने हंगामा कर दिया।
15 बच्चों के मोबाइल चोरी हुए
एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि करीब 15 बच्चों के मोबाइल चोरी हुए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास की फोटो चेक की गई। लेकिन आरोपितों की पहचान नहीं हो सकी है। सर्विलांस टीम काम कर रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।