मेरठ| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की कामना को लेकर एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार रवाना हो गए हैं। शाम को वे हरकी पैड़ी से कांवड़ उठाएंगे।

बताया गया कि बुधवार को एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज डिफेंस कॉलोनी आवास से हरिद्वार के लिए 31 श्रद्धालुओं का जत्था लेकर रवाना हुए। इस मौके पर विधायक अमित अग्रवाल और महापौर हरिकांत अहलूवालिया आवास पहुंचे तो धर्मेंद्र भारद्वाज और श्रद्धालुओं ने दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद हर-हर महादेव के जयकारे गूंजने लगे।

भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास के साथ देश को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। तीसरी बार फिर मोदी पीएम बनेंगे, इसी कामना को लेकर भोले बाबा की कांवड़ ला रहा हूं। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है। आज शाम हरिद्वार गंगा में डुबकी लगाकर कांवड़ उठाएंगे। शिवभक्तों से जगह-जगह रुककर मोदी सरकार की नीतियों पर भी बात करेंगे।