मुरादाबाद. दिव्यांग लोगों को अब घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया से रेलवे का आईडी कार्ड मिल सकेगा. इसके लिए आवेदक को डीआरएम कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दिव्यांगों के आईडी कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा मंडल में शुरू कर दी गई है. सफर में छूट देने के लिए रेलवे प्रबंधन की ओर से दिव्यांगों को आईडी कार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं. मंडल में दिव्यांग जनों के लिए अभी तक ऑनलाइन सेवा पूरी तरह से संचालित नहीं थी.

कार्ड प्राप्त करने के लिए सिर्फ आवेदन आदि की प्रक्रिया ऑनलाइन थी, लेकिन इसके लिए आवेदक को डीआरएम कार्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब आईडी कार्ड बनवाने की सेवा पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई है. ऑनलाइन आवेदन के बाद कार्ड जारी होने की विभागीय प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. औपचारिकता पूरी होने के बाद मंडल स्तर पर आवेदक का आईडी कार्ड जारी होकर मेल आईडी पर पहुंचेगा. इस कार्ड को आवेदक डाउनलोड कर संबंधित स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में रजिस्टर्ड करा सकेंगे.

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए आईडी कार्ड प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है. http://divyanangjanid.indianrail.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिव्यांगजन का आईडी कार्ड उस ईमेल आईडी पर पहुंचेगा. जहां से वे डाउनलोड कर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे.