नई दिल्ली: अगर आप घर बैठे लाखों में कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. यह मौका केंद्र सरकार दे रही है. दरअसल, केंद्र सरकार आम जनता को 15 लाख रुपये जीतने का मौका दे रही है. जी हां..वित्त मंत्रालय ने एक नया कॉम्पटिशन शुरू किया है. इसमें क्रिएटिव लोग सरकार को एक संस्था का नाम, लोगो का डिजाइन और टैगलाइन सुझा सकते हैं. अगर सुझाए गए नाम, टैग , लोगो पसंद आती है तो आप यह इनाम जीत सकते हैं.
बता दें कि हाल ही में My Gov India ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. बता दें आप इस प्रतियोगिता में 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप कैसे इस प्रतियोगिता में भाग लेकर ये इनाम जीत सकते हैं-
My Gov India ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आपको एक क्रिएटिव नाम, टैगलाइन और लोगो बनाना है. ये प्रतियोगिता डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) के लिए है. इसमें पहला स्थान जीतने वाले को 5 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा. डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, वित्त मंत्रालय ने लोगों से डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) संस्थान का नाम, एक टैगलाइन का सुझाव देने और इसके लोगो का डिजाइन मंगाए हैं. संस्थान का नाम, लोगो और टैगलाइन, उसके काम के मुताबिक होने चाहिए.