सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा बीजेपी से तो बागी हो गए हैं लेकिन आज भी वह अपने चुनाव में मोदी के नाम से रसोई चला रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा सीतापुर सदर सीट से बीजेपी के बागी के रूप में लड़ रहे हैं.

आपको बता दें कि यह मोदी रसोई पिछले 2 महीने से चल रही है लेकिन बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया. उसके बाद जिले में आम कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला और असली और नकली प्रत्याशी का माहौल सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया. फिलहाल साकेत मिश्रा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है जो कि सभी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और आज भी वह मोदी रसोई को संचालित कर रहे हैं.

निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने बताया कि मैं पिछले 2 महीने से खुद ही मोदी रसोई का संचालन कर स्वयं खाना बनाकर लोगों को खिला रहा हूं. निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने आरोप लगाया कि किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता को टिकट मिल जाता तो मैं चुनाव नहीं लगता लेकिन सपा से सांठगांठ करने वाले शख्स को बीजेपी ने प्रत्याशी बना दिया. मेरा टिकट कटने में मोदी जी और योगी जी की कोई गलती नहीं. नीचे बैठने वाले स्थानीय सांसद और जिला अध्यक्ष ने मेरे साथ कुठाराघात किया. टिकट न देकर मेरी राजनीतिक हत्या करा दी. सपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा मेरा चुनाव अब किसी से नहीं है, जनता मुझे हाथों-हाथ ले रही है. फिलहाल, सदर सीट पर सपा, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी में घमासान जारी है. बीजेपी को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

बीजेपी के बागी मिश्रा निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा मैदान में उतर गए हैं और वह बीजेपी को खासा नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं, सपा के चार बार के विधायक राधेश्याम जयसवाल को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. आम जनमानस भी साकेत मिश्रा के साथ जुड़ रहा है. पिछले 14 सालों से निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा बीजेपी बीजेपी में थे टिकट कटने के बाद आहत बीजेपी नेता बोले कि स्थानीय संगठन ने मेरी राजनीतिक हत्या कर दी लेकिन मुझे मोदी और योगी से कोई शिकायत नहीं है. उन तक मेरी बात पहुंचाई ही नहीं गई.

चुनावी माहौल में बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा इन दिनों कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें अपार जन समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है जिससे बीजेपी सहित सपा के प्रत्याशी भी हैरान है. फिलहाल सीतापुर सदर सीट पर घमासान जारी है. आने वाली 10 मार्च ही बताएगी कि किस के भाग्य में जीत का सेहरा बंधेगा.