नई दिल्ली :पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद को संबोधित किया। संबोधन के दौरान कई ऐसे मौके आए जब पूरे सदन ने खड़े होकर पीएम मोदी का तालियों से अभिवादन किया। भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे भी लगे। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मैं दबाव मनाने-समझाने और नीति की लड़ाई से संबंधित हो सकता हूं। उन्होंने कहा कि मैं विचारों और विचारधारा की बहस को समझ सकता हूं, लेकिन मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि आप आज दुनिया के दो महान लोकतंत्रों भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच संबंधों का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए हैं।

पीएम मोदी के इतना कहते ही पूरा सदन खड़े होकर तालियां बजाने लगा। सदन में सीटियां बजने लगीं। इस दौरान सदन में मोदी-मोदी के नारे भी लगे। इसके बाद सदस्यों के बैठने के बाद पीएम ने फिर आगे बोलना शुरू किया। पीएम मोदी के स्पीच के दौरान यह उत्साह देखते ही बनता था। जब सदन में सदस्य तालियां बजाने लगे तो पीएम मोदी ने अपनी स्पीच को रोक दिया। अमेरिकी कांग्रेस कुछ देर तक लगातार तालियों की गड़गड़ाहट, सीटियों और मोदी-मोदी के नारों से गूंजती रही।