अलीगढ़. शहर के जिन इलाकों में आज तक बीजेपी के झंडे नहीं लगे, वहां मोदी और योगी जिंदाबाद के नारे गूंज रहे हैं. बीजेपी से टिकट पाने वाले प्रत्याशी बोल रहे हैं कि “सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास” वाली सरकार है. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में बीजेपी ने अलीगढ़ में सबसे ज्यादा मुसलमान चेहरों को टिकट दिया है. शहर में टोटल 90 वार्डों में से 19 में भाजपा ने पार्षद पद के लिए मुस्लिम समुदाय के प्रत्याशियों को टिकट दिया है. 15 प्रत्याशी पसमांदा समाज के बनाए गए हैं.

निकाय चुनाव में प्रत्याशी सरफराज ने बताया कि वह वार्ड नंबर 46 से सभासद प्रत्याशी के तौर पर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. ‘सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि कई मुस्लिम प्रत्याशियों को बीजेपी ने टिकट दिया है इसलिए इस बार ऐसा हो रहा है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी के नारे गूंज रहे हैं.’

वार्ड नंबर 51 से सभासद प्रत्याशी भूरा ने बताया यह पूरा इलाका मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. यहां पहले कभी भाजपा के झंडे नहीं लगे थे. इस बार चूंकि बीजेपी ने 19 मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिया है इसलिए यहां बड़ी-बड़ी रैलियां हो रही हैं. इन प्रत्याशियों का कहना है कि बीजेपी के मुस्लिम कैंडिडेट भारी मतों से जीत दर्ज कर शहर की सियासत में एक नया अध्याय लिखेंगे.