पटना। कोरोना महामारी लोगों को न केवल शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तौर पर तोड़ रही है, बल्कि इस समय मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं. ऐसी ही एक कहानी है रुचि और रौशन की। रुचि 26 दिन तक अपने पति रौशन के लिए अस्पताल के कुप्रबंधन से लड़ती रही लेकिन फिर भी अपने पति को बचा न सकी. इस दौरान अस्पताल के स्टाफ ने उससे छेड़खानी भी की। पैसे को लेकर शोषण हुआ सो अलग, इन सब बातों को याद करके रुचि का रोना नहीं रुकता. रुचि ने जो झेला वो भयावह है. उसने अपने पति की आंखों में ऑक्सीजन खत्म हो जाने का भय देखा। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर