नई दिल्‍ली. बाजार में कई ऐसे शेयर होते हैं, जिनकी शुरुआत तो बेहद छोटे स्‍तर से होती है लेकिन जल्‍द ही वे अपने निवेशकों के फंड को काफी बड़ा बना देते हैं. ऐसी ही एक स्‍मॉल कैप कंपनी है कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जटेक लिमिटेड जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन महज 500.21 करोड़ रुपये का है. इस कंपनी ने साल 2022 में ही अपने निवेशकों का पैसा चार गुना कर दिया है और अब कंपनी के बोर्ड ने स्‍टॉक स्प्लिट का फैसला किया है.

कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जटेक लिमिटेड कंपनी कॉमर्शियल सर्विस सेक्‍टर में काम करती है और इसके स्‍टॉक में शॉर्ट टर्म या लांग टर्म में निवेश करने वालों को तगड़ा फायदा हुआ है. कंपनी के बोर्ड ने 3 नवंबर को स्‍टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया है. इसके तहत 10 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले शेयर को 5-5 रुपये के दो भागों में बांटा जाएगा. बीते शुक्रवार को कंपनी के स्‍टॉक ने 4.99 फीसदी का अपर सर्किट मारा था और यह 399.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जटेक लिमिटेड के शेयरों ने 25 जून, 2018 को शेयर बाजार में 12.50 रुपये के भाव से ट्रेडिंग की शुरुआत की थी और अभी तक पांच साल भी पूरे नहीं हुए और कंपनी ने 3,098.80% का मल्‍टीबैगर रिटर्न दे दिया है. पिछले एक साल में ही कंपनी के स्‍टॉक 748.94% बढ़ चुके हैं. 26 अक्‍तूबर, 2021 को स्‍टॉक की कीमत 47.10 रुपये थी, जो अब 400 के करीब पहुंच चुकी है.

अगर साल 2022 की बात करें तो कंपनी के स्‍टॉक ने 4 गुने से भी ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. इस साल 16 फरवरी को स्‍टॉक की कीमत 72.90 रुपये प्रति शेयर थी, जो बीते शुक्रवार को 399.85 रुपये के भाव पहुंच गई. इस तरह, महज आठ महीने के भीतर ही स्‍टॉक में 448.49% की तेजी आई है. अगर छह महीने के रिटर्न को देखा जाए तो भी इसमें पैसे लगाने वाले निवेशकों को ढाई गुने का लाभ हुआ है. 20 अप्रैल को स्‍टॉक की कीमत 124.30 रुपये थी, जो अब तक 221.68 फीसदी बढ़ चुके हैं.

इस स्‍टॉक में अगर एक महीने के रिटर्न की बात करें तो निवेशकों को 79.39% मुनाफा हुआ है. इतना ही नहीं महज पांच कारोबारी सत्र में ही इस स्‍टॉक्‍स ने 21.52 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी ने बताया था कि जून में समाप्‍त तिमाही के दौरान इसमें प्रोमोटर्स की हिस्‍सेदारी 61.87 फीसदी और पब्लिक शेयर होल्डिंग 38.13 फीसदी रही थी.