मेरठ. पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण काल के चलते लगे लाकडाउन में अक्षय तृतीया पर बाजार भी बंद रहे थे। सराफा बाजारों से किसी तरह की कोई खरीदारी नहीं हो पाई थी। लेकिन इस बार पूरे दो साल बाद अक्षय तृतीया पर मेरठ के सराफा बाजार में खूब लक्ष्मी बरसी और 100 करोड रुपये के लगभग कारोबार हुआ। इस बार मेरठ ही नहीं पूरे देश भर में अक्षय तृतीया के मौके पर सराफा बाजार गुलजार रहे। मेरठ में करीब 100 करोड के लगभग सोने चांदी का कारोबार हुआ।

मेरठ बुलियन एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद ने बताया कि 2019 में अक्षय तृतीया पर करीब 80 करोड़ रुपये का सोना चांदी बिका था। कोरोना संक्रमण के चलते लगे लाकडाउन के कारण 2020 और 2021 में सराफा बाजार में दुकानें नहीं खुल सकी थीं। उन्होंने बताया कि मेरठ में इस बार अक्षय तृतीया के मौके पर बाजार में ज्यादा चहल-पहल दिखाई दी। हालांकि 2019 की अपेक्षा इस बार बाजार में खरीदारों की आमद कम रही। इसका कारण महंगाई को भी बताया जा रहा है।

वहीं सोने का भाव भी बढ़ा होने के कारण बिक्री प्रभावित हुई। सोने की कीमतें 55,000-58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं। इससे खरीदारों में सोना खरीदने के प्रति रूझान दिखाई दिया। महंगाई का सोने की कीमतों पर ज्यादा असर नहीं होता है। जब भी महंगाई बढ़ती है, शेयर बाजारों में गिरावट आती है और सोने में तेजी आती है।