लखनऊ। लखनऊ और कानपुर में बुधवार को दोपहर एक बजे अंधेरा जैसा छा गया। डेढ़ बजे के बाद बारिश शुरू हो गई। इससे पहले सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया। उमस और गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने UP के 43 जिलों में आज यानी बुधवार से लेकर 23 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है। पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी UP तक कई शहरों में इन दिनों गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी की भी संभावना है।
बुधवार सुबह सहारनपुर में तेज बारिश हुई। साढ़े 11 बजे के करीब मुजफ्फरनगर में भी बारिश शुरू हो गई। इस समय पश्चिमी UP के कई जिलों में घने बादल छाए हैं। रात तक यहां तेज बारिश होगी। मंगलवार को दिन और रात की बात करें तो पश्चिमी UP के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक UP के 43 जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। इन जिलों गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, मथुरा, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर हैं।
मुजफ्फरनगर में सुबह 11:30 बजे के करीब बारिश शुरू हुई। इस बीच कांवड़िये भीगते हुए आगे बढ़ते दिखे। हर-हर महादेव के जयकारे लगाते रहे। बात मंगलवार दिन और रात की करें तो पश्चिमी UP के 5 जिलों में मामूली बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आगरा में 0.1mm, बिजनौर में 0.8mm, फिरोजाबाद में 0.4mm, मेरठ में 0.2mm, मुजफ्फरनगर में 0.7mm ही बारिश हुई। इसके अलावा अमेठी, सुल्तानपुर में रात 8 बजे के करीब झमाझम पानी बरसा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.2°C तो न्यूनतम 28°C रहा।
बात बुधवार दिन और रात की करें तो अच्छी बारिश पश्चिमी UP में ही हो सकती है। सहारनपुर के आसपास के इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है। मेरठ और आसपास घने बादल छाए हैं। लखनऊ, आगरा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर के आसपास बारिश की संभावना बन रही है। मौसम वैज्ञानिक प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि मानसूनी टर्फ काफी हद तक गंगा के मैदानी इलाके की तरफ बढ़ रहा है यानी यहां बारिश की संभावना ज्यादा बन रही है।