लखनऊ. यूपी में एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय हुआ है। बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, तथा तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाएं जताई गई है।

आईएमडी के अनुसार, एक सितम्बर से 7 सितम्बर तक यूपी के पूर्वांचल के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि, बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात की वजह से नमी बढ़ेगी, जिस वजह से भारी बारिश होगी। फिलहाल पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में ही बारिश होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में जबरदस्त बारिश की सम्भावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग वे चार-पांच दिन लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की चेतावनी है कि, यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश होगी। जिन जिलों के बारे में चेतावनी जारी की गई है, उनमें यूपी के लखनऊ, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, हाथरस, मैनपुरी, आगरा, झांसी, कानपुर नगर, औरैया, फुरसतगंज, फतेहपुर, प्रयागराज, बलिया, वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बहराइच शामिल हैं। मौसम विभाग का यह भी मानना है कि इन जिलों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। कुछ जिलों में आकाशीय बिजली की गरज के साथ बारिश होने की सम्भावना है।