लखनऊ। लखनऊ समेत प्रदेशभर में मौसम का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। गुरुवार को बादलों की आवाजाही और हल्की हवा ने गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दिलाई। लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही सूरज की तपिश ने लोगों को परेशान किया। आलम ये रहा कि दिन में घरों से निकलना मुश्किल हुआ। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में मानसून यूपी में दस्तक दे देगा।

19 जून तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ हवा चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। तापमान में भी तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। सबसे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

कुछ जगहों पर गरज और चमक की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही हरियाणा की ओर से आकर उत्तर प्रदेश से होते हुए असम समेत अन्य पूर्वी राज्यों की तरफ टर्फ लाइन गुजर रही है। इस दौरान कम दबाव का क्षेत्र होने से प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक अलग-अलग जगहों पर बदली के साथ हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार हैं।

पूर्वानुमान के अनुसार आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, ज्योतिबा फुले नगर, रामपुर और बरेली में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी प्रदेश के कई हिस्सों में बदली और हल्की फल्की बारिश हो सकती है।

शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान शाहजहांपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा। सबसे कम तापमान मेरठ में 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दो दिनों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और 29 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहेगा। कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।