फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में अवैध सबंधों में बाधा बने बेटे को मां ने दर्दनाक मौत दी। प्रेमी संग मिलकर बेटे को नहर में फेंक दिया। इसके बाद पिता को शक हुआ। मामला थाने में पहुंचा तो पुलिस और परिजनों ने नहर में संयुक्त रूप से बालक की तलाश की। तीन दिन बाद बालक का शव इटावा में नहर से बरामद कर लिया गया।
मोहल्ला पजाया रुकनपुर का रहने वाला मुकीम ने थाने में तहरीर दी थी, जिसमें उसने पत्नी और अपने चचेरे भाई पर जीशान (12) का अपहरण की बात कही। पुलिस ने आरोपी फरमान और लापता बच्चें की मां फरजाना को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि उसके रिश्ते की भाभी से अवैध संबंध हैं। जिसमें जीशान बाधा बना हुआ था। यदि वे लोग उसे नहीं मारते, तो उनका राज सभी के सामने खुल जाता, इसी वजह से उसने 20 फरवरी की रात को जीशान को नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने बुधवार को परिजनों के साथ नहर में तलाश कराई थी, लेकिन कोई पता नहीं चला था। पुलिस पुख्ता सबूत जुटाने को नहर में परिजनों संग खोजबीन कराती रही। फिरोजाबाद की सीमा से कहीं बाहर तो शव नहीं पहुंच गया इसको लेकर इटावा पुलिस की मदद मांगी। शुक्रवार की अलसुबह बालक का शव इटावा क्षेत्र में नहर में मिल गया।