बाराबंकी। यूपी में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बहू सास से काफी दिनों से नाराज बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाई में जुट गयी

दरअसल पूरा मामला बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के बला खेड़ा गांव का है। यहाँ की रहने वाली महिला को उसके बड़े बेटे जगतनारायण की पत्नी रजकला ने गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना से मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।

पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो रजकला ने पुलिस को बताया कि उसकी सास ने कुछ जेवर उसके देवर को देखभाल के लिए दिए थे। जिसकी वजह से वो अपनी सास के काफी नाराज थी। फिर उसे इस बात की चिंता सताने लगी थी कि बचे हुए जेवर और गांव का मकान भी कहीं उसके हाथ से ना निकल जाए। यह सोचकर उसने रात में सोते समय सास का गला दबा दिया। इसकी जानकारी उसके पति जगतनारायण उर्फ छंगा को भी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।