नई दिल्ली। अक्सर छोटे बच्चों को उनके माता-पिता स्कूल छोड़ते और ले जाते नजर आते हैं. इस बीच कई बार बच्चे स्कूल ना जाने की भी जिद्द पकड़ लेते हैं, उनकी लाख कोशिशों के बाद भी उनके माता-पिता उन्हें स्कूल ले ही जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियोज आये दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें बच्चों की मासूमियत और शरारत दिल लूट लेती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मां अपने बच्चे को स्कूटी पर स्कूल ले जाती नजर आ रही है, लेकिन इस बीच गुस्साया बच्चा कुछ ऐसी हरकत कर देता है, जिसे देखकर आप भी हैरान जाएंगे.
स्कूल जाने से बचने के लिए कई बार बच्चे ऐसे तिकड़म लगाते नजर आते हैं, जिसे देखकर कई बार हैरत होना लाजिमी है, जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में बच्चे की खुराफात देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक मां अपने बच्चे को स्कूटी पर ले जाती नजर आ रहा है. इस दौरान बच्चा स्कूल ड्रेस पहने और कंधे पर बैग लटकाए दिख रहा है. वीडियो में बच्चा काफी उदास दिखाई दे रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वह स्कूल नहीं जाना चाहता है, लेकिन उसकी मां उसे जबरदस्ती स्कूल ले जा रही है.
वीडियो में बच्चा स्कूटी की पिछली सीट पर हैरतअंगेज अंदाज में बैठा नजर आ रहा है, जिसे देख यूजर्स भी घबरा गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अगर बच्चे का स्कूटी पर से थोड़ा सा भी बैलेंस बिगड़ा तो हादसे का शिकार हो सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को dasadlatif1212 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 2 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.