मुम्बई। सुपरस्टार आमिर खान की मां जीनत खान को हार्ट अटैक आया है. उन्हें आनन-फानन में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कुछ दिन पहले ही आमिर खान और किरण राव ने धूमधाम तरीके से मां जीनत का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस मौके की ढेरों वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई थीं. वहीं अब दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि आमिर खान की मां फिलहाल साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, उपचार जारी हैं और उनकी हालत अब ठीक है. परिजनों और करीबियों का अस्पताल में आना-जाना जारी है.

मीडिया की खबरों के अनुसार, हुसैन 57 वर्षीय अभिनेता आमिर खान के साथ हिल स्टेशन पंचगनी स्थित अपने घर पर थी, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें दक्षिण मुंबई स्थित अस्पताल ले जाया गया.

हाल में ही करण जौहर के चैट शो में आमिर खान ने परिवार को लेकर भी बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें सबसे ज्यादा यही पछतावा है कि वह अपने परिवार के साथ उचित समय नहीं बिता पाते हैं. इसीलिए अब वह सबसे ज्यादा परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. वह बच्चों और मां के साथ समय बिताने के लिए खूब मेहनत भी करते हैं.