नई दिल्ली। मुकेश अंबानी पिछले कईं सालों से भारत के नम्बर वन अमीर बने हुए हैं, लेकिन अब यह ताज जल्दी ही उनसे छिन सकता है। मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल अब तक करीब 20 हजार करोड रुपये की गिरावट आई है, वहीं उनसे महज 12 अरब डॉलर से पीछे चल रहे देश के दूसरे सबसे बडे रईस की संपत्ति 2021 में 2 लाख करोड रुपये बढी है, जिसके चलते मुकेश अंबानी से देश के नंबर वन अमीर होने का ताज छिनने का खतरा बढ गया है। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर