नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व प्रबंंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. वह दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. खास बात है कि वह अकेले भारतीय अरबपति हैं, जिन्होंने इस लिस्ट में जगह बनाई है.

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2022 के मुताबिक, वह दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति 103 अरब डॉलर है. उन्होंने न सिर्फ सबसे अमीर भारतीय होने का खिताब हासिल किया है बल्कि एशिया में भी उनकी संपत्ति में 24 फीसदी का इजाफा हुआ है. आरआईएल (RIL) के सीएमडी ने सबसे अमीर दूरसंचार उद्यमी का खिताब भी हासिल किया है.

20 साल में 10 गुना से ज्यादा बढ़ाई संपत्ति
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2022 में कहा गया है कि आरआईएल के सीएमडी मुकेश अंबानी ने अपनी विरासत को काफी अच्छे तरीके से संभाला और उसे बढ़ाया. इसके दम पर उन्होंने 20 साल में अपनी संपत्ति 10 गुना से ज्यादा बढ़ा ली है. अभी उनकी कुल संपत्ति 103 अरब डॉलर है, जो 2002 में 10 अरब डॉलर थी.

नाम कंपनी कुल संपत्ति
एलन मस्क टेस्ला 205 अरब डॉलर
जेफ बेजोस अमेजन 188 अरब डॉलर
बर्नार्ड अर्नाल्ट एलवीएमएच 153 अरब डॉलर
बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट 124 अरब डॉलर
वारेन बफे बर्कशायर हैथवे 119 अरब डॉलर
सर्गी ब्रिन अल्फाबेट 116 अरब डॉलर
लैरी पेज अल्फाबेट 116 अरब डॉलर
स्टीव बाल्मर माइक्रोसॉफ्ट 107 अरब डॉलर
मुकेश अंबानी रिलायंस 103 अरब डॉलर
बरट्रांड पॉच एंड फैमिली हरमेस 102 अरब डॉलर