पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं साल के पहले ही दिन बदमाशों ने दो सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। सहारनपुर में युवती की दिनदहाड़े बाइक सवारों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी जबक मुजफ्फरनगर में एक ग्रामीण की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। सहारनपुर में युवती की हत्या के बाद घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार नागल कस्बे में दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने एक युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में और हत्यारोपी की तलाश में जुटी है।

  गया कि नागल कस्बे के रेलवे रोड निवासी बॉबी की 19 वर्षीय बेटी दीपा शनिवार करीब 3:30 बजे अपने घर से ब्यूटी पार्लर पर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। एक युवक बाइक लेकर गली के गेट पर खड़ा हो गया, जबकि दूसरे युवक ने चाकू से दीपा पर ताबड़तोड़ कई वार किए। 

चंद मिनटों में ही हमलावर वारदात को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। वारदात से अफरा तफरी मच गई। परिजन युवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।