मेरठ से सटे खरखौदा में अतराड़ा के जंगल में काली नदी किनारे युवती का संदूक में बंद शव मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। 

जानकारी के अनुसार अतराड़ा के जंगल में काली नदी के किनारे एक संदूक में युवती का शव होने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। घटना से इलाके  में दहशत फैल गई। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को वहां से हटाकर शव को अपने कब्जे में लिया।

मौके पर डॉग् स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ एसपी देहात भी पहुंचे हैं। पुलिस के अनुसार शव एक दो दिन पुराना लग रहा है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। \