उत्तर प्रदेश के बरेली से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने पत्नी को गला दबाकर मार डाला। इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, बरेली के सेहरामऊ दक्षिणी इलाके में मायके आई पत्नी को मेले में झूला झूलता देखकर युवक ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव खेत में फेंक दिया। युवक को शक था कि झूले में उसके साथ बैठा एक अन्य युवक उसका प्रेमी है। परिजनों ने दामाद को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

सेहरामऊ दक्षिणी थाना इलाके के ग्राम सूरतपुर निवासी विजय कुमार ने अपनी पुत्री चांदनी की शादी तीन मई 2023 को सीतापुर जिले के थाना रामपुर कला के गांव चांदपुर के रहने वाले प्रवेश कुमार से की थी। पिता विजय कुमार 17 जून को अपनी पुत्री चांदनी को विदा कराकर ले आए थे।

26 जून को प्रवेश अपनी ससुराल सूरतपुर आया। सोमवार को प्रवेश और चांदनी सेहरामऊ दक्षिणी जालिपा माता के मंदिर में लगे मेले में गए थे। मंगलवार को चांदनी घर से अकेले मेला देखने आई थी। पीछे से उसका पति प्रवेश कुमार भी मेले में आ गया।
मेले में लगे झूले में चांदनी झूलने लगी। झूले में दो अन्य युवक भी बैठे हुए थे। युवकों के साथ झूला झूलते हुए चांदनी को प्रवेश ने देख लिया। वहीं पर प्रवेश ने उसने गाली गलौज शुरू कर दी। तब चांदनी अपने घर चली आई। पीछे से प्रवेश कुमार भी ससुराल में आ गया।

यहां दोनों के बीच मारपीट हुई। गुस्से में चांदनी घर से निकल आई और ऑटो से बैठकर हरदोई के शाहबाद की ओर चली गई। पीछे से आए प्रवेश कुमार ने हरदोई के उधरनपुर गांव के पास चांदनी को ऑटो से खींच लिया। अपने दो अन्य साथियों की मदद से गन्ने के खेत में गन्ने की पत्ती की रस्सी बनाकर गला दबा दिया।

इसके बाद वह अपनी ससुराल सूरतपुर वापस आया और अपने ससुर विजय कुमार एवं साले को बताया कि उसने चांदनी की हत्या कर दी है। दामाद की ये बात सुनकर परिजन सन्न रह गए। उन्होंने दामाद को पकड़कर घर में ही बैठा लिया।

परिवार वाले उधरनपुर पहुंचे तो देखा कि चांदनी का शव गन्ने के खेत में पड़ा हुआ था। पिता विजय कुमार ने शाहबाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया।