उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीजेपी के समर्थक बाबर अली की हत्या के बाद कानपुर में भी इसी तरह का मामला सामने आया। मुस्लिम बाहुल्य जूही की लाल कॉलोनी निवासी एक युवक ने आरोप लगाया कि बीजेपी का झंडा लगाने पर मोहल्ले के लोगों ने मारपीट करने के साथ ही दोनों आखें निकालने और गर्दन काटने की धमकी दी है।
किदवई नगर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की, तो मामला झूठा निकला। बाबूपुरवा एसीपी की मानें तो जल्द ही वह मामले में स्पंज करके एफआर लगाएंगे। इसके साथ ही झूठी एफआईआर दर्ज कराने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे।
जूही लाल कॉलोनी में रहने वाले शकील अहमद ने बताया कि वह दिल्ली एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद वह अब कानपुर में ही ज्वेलरी का काम करने लगे हैं। शकील ने कहा कि मुझे योगी जी और मोदी जी पसंद हैं। मैं बीजेपी का समर्थक हूं। इसके चलते चुनाव के दौरान भाजपा विधायक मेरे घर पहुंचे और मेरे गले में फूलों की माला भी डाली थी। मैंने घर पर भाजपा का झंडा भी लगा रखा है।
इसके चलते मोहल्ले के लोगों ने झंडा नोंचकर फेंक दिया। इसके साथ ही पड़ोसी शहनवाज ने मोहल्ले के मुस्लिम लड़कों के साथ धमकी दी कि मिलकर चलो, नहीं तो तुम्हारी दोनों आंखे निकालकर गर्दन काट दूंगा। इसके चलते शकील ने मोहल्ले के शहनवाज, राशिद, रिजवान और भल्लू के खिलाफ किदवई नगर थाने में बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई।
एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि मामला झूठा है। अपने विरोधियों को फंसाने के लिए शकील ने पूरी साजिश रची। भजपा के मंडल अध्यक्ष समेत अन्य ने अपने लेटर पैड पर लिखित दिया है कि वह बीजेपी का समर्थक, कार्यकर्ता या फिर पदाधिकारी नहीं है। बीजेपी से उसका किसी भी तरह से संबंध नहीं है। एसीपी की मानें, तो मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले को स्पंज करने के साथ ही झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि जांच में पूरा मामला झूठा निकला है। एफआईआर दर्ज कराने वाले शकील के इस कृत्य से इलाके का माहौल बिगड़ सकता था। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए मामले की जांच की और पूरे मामले को स्पष्ट कर दिया है। अब दोबारा कोई ऐसा नहीं करे, इसके चलते झूठी एफआईआर दर्ज कराने वाले शकील के खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है।