कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट व इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोट की गिनती के लिए कर्मियों व अधिकारियों को एडीएम (प्रशासन) एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि एक विधानसभा में कुल 14 टेबिल ईवीएम में वोटों की गिनती के लिए। एक टेबिल रिटर्निंग अफसर की, एक टेबिल कंप्यूटर में पोस्टल बैलेट के क्यूआर कोड को स्कैन करने और एक टेबिल पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए लगाई जाएगी। इस तरह से एक विधानसभा की मतगणना में कुल 17 टेबिल लगेंगी। इस दौरान उपस्थित लोगों को विधानसभा चुनाव 2022 की पोस्टल बैलेट व इलेक्ट्रॉनिक वोट की गिनती के लिए प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुरूप आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

नगर सीट से सभी प्रत्याशियों व उनके अधिकृत प्रतिनिधियों की बैठक नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बैठक ली। बैठक में भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल के मुख्य चुनाव एजेंट शिवराज त्यागी की आपत्ति पर कुछ अनाधिकृत लोगों को बाहर कर दिया गया। इस दौरान सपा प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी के प्रतिनिधि ने नगर मजिस्ट्रेट से मांग की कि जब पहले राउंड में सभी 14 टेबिल से ईवीएम में वोटों का विवरण आरओ की टेबिल पर आ जाएं और उसका जोड़ होने के बाद सभी प्रत्याशियों के एजेंट उस पर सहमति देते हुए हस्ताक्षर कर दे तो इसके बाद ही अगले राउंड की गिनती शुरू की जानी चाहिए। नगर मजिस्ट्रेट व शहर सीट के रिटर्निंग अफसर अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए नियमावली दी हुई है। मतगणना इसी नियमावली के अनुसार पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष कराई जाएगी।